October 21, 2020

Dandiya Gair | Desi Garba Dance | Navratri Special | Marwad ki Shaan | Tune with DholThali | Part-4

Dandiya Gair | Desi Garba Dance | Navratri Special | Marwaad ki Shaan | Tune with DholThali | Part-4

बाड़मेर थार रेगिस्तान में रेत के धोरे पर रंगीले-सजीले युवक युवती द्वारा ढोल-थाली के संगीत पर डांडिया डांस, गरबा पारम्परिक रंग-बिरंगी रास पोशाक पहने किया जा है।
baadamer thaar registaan mein ret ke dhore par rangeele-sajeele yuvak yuvatee dvaara dhol-thaalee ke sangeet par daandiya daans, garaba paaramparik rang-birangee raas poshaak pahane kiya ja hai.
Dandiya dance, garba is a traditional colorful dress worn to the music of a dhol-thali by a young girl and some of boys with colorful, dressed in a sand wash in the Barmer Thar Desert.
गरबा सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है और अश्विन मास की नवरात्रों को गरबा नृत्योत्सव के रूप में मनाया जाता है। नवरात्रों की पहली रात्रि को गरबा की स्थापना होती है। फिर उसमें चार ज्योतियाँ प्रज्वलित की जाती हें। फिर उसके चारों ओर ताली बजाती फेरे लगाती हैं।
हमारा यह "कालबेलिया डांसर" चैनल कोबरा जिप्सी कालबेलिया कलाकारों, राजस्थानी लोक गीतों, लोक नृत्यों, लोक संगीत और ग्रामीण संस्कृति को समर्पित है।
‘कोरोना’ महामारी में इनके स्थानीय, जिला, राज्य और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाले सभी स्टेज, शादियों आदि में होने वाले प्रोग्राम बंद हो गये हैं जिससे इनकी रही-सही आर्थिक कमर भी टूट चुकी हैं, सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले सिर्फ और सिर्फ आप ही इनकी आखिरी उम्मीद हैं.
इन कलाकारों की निष्छल मुस्कराहट के पीछे अनगिनित जख्म, गम भरे होते है फिर भी ये इन्हे कभी चेहरे पर प्रकट नहीं करते, प्रदर्शन के समय आपसे मिली तालियों की गड़गड़ाहट और वाह-वाही से ही ये अपनी गरीबी का दंश भूल जाते हैं.
यदि आप इन कालबेलिया कलाकारों के बारे में और अधिक जानकारी जैसे इनका रहन-सहन, परिवार, पहनावा, शृंगार, चित्र, साजो-सामान, पता, लेटेस्ट न्यूज आदि जानना चाहते हैं तो कृपया हमारे इस गूगल ब्लॉग लिंक को क्लिक करें :
दोस्तों, ये उम्मीद नहीं टूटे इसके लिए इन्हे आप इस चैनल या और किसी अन्य के चैनल पर जब भी देखें तो पसंद आने पर उस चैनल को लाइक, सब्सक्राइब करके ऑल नोटिफिकेशन वाली घंटी बजाना, कॉमेंट करना व अपने दोस्तों को शेयर करना नहीं भूलें, आपकी इस छोटीसी मदद को ही ये अपना बड़ा ईनाम समझ कर खुश हो जायेंगे और आपको ढेर सारी दुआऐं देंगे.
आप हमें इन प्रसिद्ध सोशल मीडिया साइटो पर भी फॉलो, सब्सक्राइब, लाईक, शेयर, इनवाइट, ज्वाइन, कॉमेंट आदि कर सकते हैं :
हमें अपना कीमती समय देने के लिये हम आपको धन्यवाद देते हैं.
kalbeliya carolina, kalbeliya chang fagan, kalbeliya community, kalbeliya dance, kalbeliya dance and song, kalbeliya dance annual function, kalbeliya dance by college students, kalbeliya dance class, kalbeliya dance costume, kalbeliya dance cycle panchar kar layo, kalbeliya dance dikhaye, kalbeliya dance download, kalbeliya dance dress, kalbeliya dance duet, kalbeliya dance fagan, kalbeliya dance folk dance, kalbeliya dance full song, kalbeliya dance group

No comments:

Post a Comment