Marwadi Sindhi Tharparkar Desert Geet | सिंगर अमिया सपेरा कालबेलिया |मारवाड़ी सिंधी थारपारकर डेजर्ट HAPPY DIWALI, आपका यश भी पूरी दुनियाँ में सूरज चाँद की रोशनी की तरह फैले, हम दिल से यही दुआ आपको हैप्पी दीपावली पर देते हैं।
आपसे विनती है की हमारा चैनल youtube.com/c/SPGEHLOT भी आप All नोटिफिकेशन के साथ अब तक सब्स्क्राइब नहीं किया है तो तुरंत सब्स्क्राइब कर दे एँव नित-नये अपलोड होने वाले एक से बढ़ कर एक लोककलाकार, कालबेलिया सपेरा कलाकार लड़कियों, लड़कों के कई डाँस, लोकगीत, गाने को यू-ट्यूब द्वारा दिखाये जा रहे विज्ञापन सहित पूरा अंत तक देख कर आनन्द लें।
हमारे चैनल पर आज का लेटेस्ट Kalbeliya डांस देखने के लिए इस लिंक को क्लिक करें : hhttps://youtu.be/jriJPfxc-zg
हमारा यह "कालबेलिया डांसर" चैनल कोबरा जिप्सी कालबेलिया कलाकारों, राजस्थानी लोक गीतों, लोक नृत्यों, लोक संगीत और ग्रामीण संस्कृति को समर्पित है।
इन कलाकारों की निष्छल मुस्कराहट के पीछे अनगिनित जख्म, गम भरे होते है फिर भी ये इन्हे कभी चेहरे पर प्रकट नहीं करते, प्रदर्शन के समय आपसे मिली तालियों की गड़गड़ाहट और वाह-वाही से ही ये अपनी गरीबी का दंश भूल जाते हैं.
‘कोरोना’ महामारी में इनके स्थानीय, जिला, राज्य और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाले सभी स्टेज, शादियों आदि में होने वाले प्रोग्राम बंद हो गये हैं जिससे इनकी रही-सही आर्थिक कमर भी टूट चुकी हैं, सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले सिर्फ और सिर्फ आप ही इनकी आखिरी उम्मीद हैं.
दोस्तों, ये उम्मीद नहीं टूटे इसके लिए इन्हे आप इस चैनल या और किसी अन्य के चैनल पर जब भी देखें तो पसंद आने पर उस चैनल को लाइक, सब्सक्राइब करके ऑल नोटिफिकेशन वाली घंटी बजाना, कॉमेंट करना व अपने दोस्तों को शेयर करना नहीं भूलें, आपकी इस छोटीसी मदद को ही ये अपना बड़ा ईनाम समझ कर खुश हो जायेंगे और आपको ढेर सारी दुआऐं देंगे.
यदि आप इन कालबेलिया कलाकारों के बारे में और अधिक जानकारी जैसे इनका रहन-सहन, परिवार, पहनावा, शृंगार, चित्र, साजो-सामान, पता, लेटेस्ट न्यूज आदि जानना चाहते हैं तो कृपया हमारे इस गूगल ब्लॉग लिंक को क्लिक करें :
https://kalbeliadancer.blogspot.com
आप हमें इन प्रसिद्ध सोशल मीडिया साइटो पर भी फॉलो, सब्सक्राइब, लाईक, शेयर, इनवाइट, ज्वाइन, कॉमेंट आदि कर सकते हैं :
No comments:
Post a Comment