May 26, 2020

Bhai Bhai | Salman Khan | Sajid Wajid | Ruhaan Arshad

Hindu Muslim Bhai Bhai

Manganiar and Langhas Communities | Muslim but they celebrate Diwali and Holi too as well as | EID

मांगणियार और लंघा समुदाय मुस्लिम हैं लेकिन वे ईद के साथ-साथ दिवाली और होली जैसे हिंदू त्यौहारों को भी मनाते हैं. मंगनियार खुद को राजपूतों का वंशज मानते हैं और थार रेगिस्तान के लोक संगीतकार के रूप में प्रसिद्ध हैं । उनके गीत पीढ़ी से पीढ़ी तक रेगिस्तान के मौखिक इतिहास के रूप में पारित किए जाते हैं। maanganiyaar aur langha samudaay muslim hain lekin ve eed ke saath-saath divaalee aur holee jaise hindoo tyauhaaron ko bhee manaate hain. manganiyaar khud ko raajapooton ka vanshaj maanate hain aur thaar registaan ke lok sangeetakaar ke roop mein prasiddh hain . unake geet peedhee se peedhee tak registaan ke maukhik itihaas ke roop mein paarit kie jaate hain.
The Manganiyar and Langha communities are Muslim but they celebrate Hindu festivals like Eid as well as Diwali and Holi. Manganiyar considers himself a descendant of the Rajputs and is renowned as a folk musician of the Thar Desert. His songs are passed down from generation to generation as an oral history of the desert.
https://kalbeliadancer.blogspot.com/2020/05/manganiar-langhas-communities.html हमारा यह "कालबेलिया डांसर" चैनल कोबरा जिप्सी कालबेलिया कलाकारों, राजस्थानी लोक गीतों, लोक नृत्यों, लोक संगीत और ग्रामीण संस्कृति को समर्पित है। कालबेलिया राजस्थान का एक नृत्य है, जो इसी नाम की जनजाति द्वारा किया जाता है। नृत्य उनकी संस्कृति का एक अभिन्न हिस्सा है और पुरुषों और महिलाओं द्वारा किया जाता है.
इन कलाकारों की निष्छल मुस्कराहट के पीछे अनगिनित जख्म, गम भरे होते है फिर भी ये इन्हे कभी चेहरे पर प्रकट नहीं करते, प्रदर्शन के समय आपसे मिली तालियों की गड़गड़ाहट और वाह-वाही से ही ये अपनी गरीबी का दंश भूल जाते हैं.
‘कोरोना’ महामारी में इनके स्थानीय, जिला, राज्य और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाले सभी स्टेज, शादियों आदि में होने वाले प्रोग्राम बंद हो गये हैं जिससे इनकी रही-सही आर्थिक कमर भी टूट चुकी हैं, सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले सिर्फ और सिर्फ आप ही इनकी आखिरी उम्मीद हैं.
दोस्तों, ये उम्मीद नहीं टूटे इसके लिए इन्हे आप इस चैनल या और किसी अन्य के चैनल पर जब भी देखें तो पसंद आने पर उस चैनल को लाइक, सब्सक्राइब करके ऑल नोटिफिकेशन वाली घंटी बजाना, कॉमेंट करना व अपने दोस्तों को शेयर करना नहीं भूलें, आपकी इस छोटीसी मदद को ही ये अपना बड़ा ईनाम समझ कर खुश हो जायेंगे और आपको ढेर सारी दुआऐं देंगे.
यदि आप इन कालबेलिया कलाकारों के बारे में और अधिक जानकारी जैसे इनका रहन-सहन, परिवार, पहनावा, शृंगार, चित्र, साजो-सामान, पता, लेटेस्ट न्यूज आदि जानना चाहते हैं तो कृपया हमारे इस गूगल ब्लॉग लिंक को क्लिक करें : https://kalbeliadancer.blogspot.com आप हमें इन प्रसिद्ध सोशल मीडिया साइटो पर भी फॉलो, सब्सक्राइब, लाईक, शेयर, कॉमेंट करना, इनवाइट, ज्वाइन आदि कर सकते हैं : YouTube - http://www.youtube.com/c/SPGEHLOT #BhaiBhai #SalmanKhan #EidSong

No comments:

Post a Comment