Kalbelia Sapera dance by Jogi tribal jati young teen girl at bithuja Riico wss area, Balotra
होली त्यौहार के समय सात दिनों तक कालबेलिया जाति की जवान लड़कियाँ, महिलायें पारम्परिक खुला फागण के हंसी-मजाक वाले गीत गाती नृत्य करती व पुरुष चंग, मजीरा बजाते हुए दुकानों, फैक्ट्रियों व घरों से होली की बक्शीश, चन्दा, रुपये आदि ईनाम के तौर पर प्राप्त करते है साथ ही ईनाम देने वालों को फल-फूलने की दुआए देते है. कहते है कि इन गरीबों की दुआओं से रंक भी राजा बन जाता है और यदि ये बद्दुआ दे तो राजा को रंक बनते देर नहीं लगती.At the time of Holi festival, for seven days, young girls, women of Kalbeliya caste, dance and sing fun-loving songs of traditional open fagna, and men play Chung, Majira from shops, factories and homes as Holi Gift, Chanda, Money etc. But they receive as well as give blessings to those who give prizes. It is said that due to the blessings of these poor people, even a rake becomes a king and if it gives bad money then the king does not take any time to become a rake.
हमारा यह "कालबेलिया डांसर" चैनल कोबरा जिप्सी कालबेलिया कलाकारों, राजस्थानी लोक गीतों, लोक नृत्यों, लोक संगीत और ग्रामीण संस्कृति को समर्पित है।
इन कलाकारों की निष्छल मुस्कराहट के पीछे अनगिनित जख्म, गम भरे होते है फिर भी ये इन्हे कभी चेहरे पर प्रकट नहीं करते, प्रदर्शन के समय आपसे मिली तालियों की गड़गड़ाहट और वाह-वाही से ही ये अपनी गरीबी का दंश भूल जाते हैं.
‘कोरोना’ महामारी में इनके स्थानीय, जिला, राज्य और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाले सभी स्टेज, शादियों आदि में होने वाले प्रोग्राम बंद हो गये हैं जिससे इनकी रही-सही आर्थिक कमर भी टूट चुकी हैं, सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले सिर्फ और सिर्फ आप ही इनकी आखिरी उम्मीद हैं.
दोस्तों, ये उम्मीद नहीं टूटे इसके लिए इन्हे आप इस चैनल या और किसी अन्य के चैनल पर जब भी देखें तो पसंद आने पर उस चैनल को लाइक, सब्सक्राइब करके ऑल नोटिफिकेशन वाली घंटी बजाना, कॉमेंट करना व अपने दोस्तों को शेयर करना नहीं भूलें, आपकी इस छोटीसी मदद को ही ये अपना बड़ा ईनाम समझ कर खुश हो जायेंगे और आपको ढेर सारी दुआऐं देंगे.
यदि आप इन कालबेलिया कलाकारों के बारे में और अधिक जानकारी जैसे इनका रहन-सहन, परिवार, पहनावा, शृंगार, चित्र, साजो-सामान, पता, लेटेस्ट न्यूज आदि जानना चाहते हैं तो कृपया हमारे इस गूगल ब्लॉग लिंक को क्लिक करें :
https://kalbeliadancer.blogspot.com
आप हमें इन प्रसिद्ध सोशल मीडिया साइटो पर भी फॉलो, सब्सक्राइब, लाईक, शेयर, इनवाइट, ज्वाइन, कॉमेंट आदि कर सकते हैं :
YouTube - http://www.youtube.com/c/SPGEHLOT
हमें अपना कीमती समय देने के लिये हम आपको धन्यवाद देते हैं.
No comments:
Post a Comment